(न्यूज़ प्लस ब्युरो-निरमंड) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत विकास खंड निरमंड मै ग्राम पंचायत कोट के अंतर्गत वार्ड मेंबर वेदन दास की अध्यक्षता मैं वित्तीय साक्षरता का एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमे लगभग 20 महिलाओं ने भाग लिया पूर्व में किए गए कैंप की भांति इस कैम्प मे भी लोगों को सामाजिक सुरक्षा से संबंधित बैंक में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में संपूर्ण रूप से जानकारी दी गई जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, एटीएम इंश्योरेंस, नेट बैंकिंग इत्यादि योजनाएं सम्मिलित है ! इस बैठक का मुख्य उद्देश्य लोगों को वित्तीय साक्षर बनाने के साथ-साथ उन्हें समाज में भी इस प्रक्रिया को आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया गया,कैंप मैं CFL block cordinator मान ठाकुर, वार्ड मेंबर, महिला मंडल प्रधान व सचिव भी मौजूद रहे। विशेष रुप से वार्ड members ने उपरोक्त योजना में जुड़ने के लिए सभी महिलाओं को प्रेरित किया वहां पर मौजूद सभी महिलाओं ने जानकारी देने के लिए मान ठाकुर का आभार जताया।

Spread the love