{खेमराज शर्मा- कुल्लू } रविवार शाम से ने करवट बदल ली हे जिससे मौसम में ठण्ड के हालत पैदा कर लिए हैं हिमाचल के लाहुल में वर्फवारी शुरू हो गई है कुल्लू में पिछली कल रात से ही वरिष्ठ लगी है काग्रे पालमपुर में भी जोर की बारिश हो रही है , विभाग के जारी अलर्ट के अनुसार रविवार को प्रदेशभर में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में बादल छा गए। इस दौरान जहां रोहतांग सहित ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात हुआ, वहीं कांगड़ा, नयनादेवी, डल्हौजी व रोहड़ू में हल्की बारिश हुई। विभाग के अनुसार डल्हौजी में 2, कांगड़ा में 1 और रोहड़ू में 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम में आए बदलाव के बाद अधिकतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आगामी 2 दिन मौसम खराब रहेगा। इसके लिए विभाग ने यैलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आगामी 2 दिन प्रदेश के मैदानी व मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात भी हो सकता है और अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।