दीपक कुल्लूवी { भुंतर} उपायुक्त कुल्लू डॉ० ऋचा वर्मा ने कुल्लू मनाली हवाईअड्डे पर स्थापित नए सीसीटीवी सिस्टम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाविप्रा के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट विवेक कुमार और अन्य सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपायुक्त कुल्लू डॉ० ऋचा वर्मा ने सीसीटीवी कंर्टोल रूम का निरीक्षण किया इस दौरान उपस्थित भाविप्रा के सीएनएस प्रभारी नरेन्द्र कुमार पटेल ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को सीसीटीवी के विभिन्न फंक्शन से अवगत कराया। इस अवसर पर विमानपत्तन निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने उपायुक्त महोदया का स्वागत किया और अपने उद्बोधन में सीसीटीवी सिस्टम के महत्व के बारे में बताया और यह भी बताया कि अब कुल्लू मनाली हवाईअड्डे का प्रत्येक कोना सीसीटीवी की निगरानी में होगा और यह सुरक्षाकर्मियों के लिए बहुत ही उपयोगी रहेगा। उपायुक्त कुल्लू ने इस अवसर पर विमानपत्तन निदेशक को बधाई दी और सीसीटीवी के महत्व को किसी घटना होने पर स्वीकारा। समारोह के अंत में विमानपत्तन निदेशक ने उपायुक्त कुल्लू डॉ० ऋचा वर्मा का उद्घाटन समारोह में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया।