दीपक कुल्लुवीः न्यूज प्लस कुल्लू: कुल्लू कॉलेज पूर्व छात्र संघ की ऑनलाइन मीटिंग संपंन हुई जो मीटिंग प्रस्तावित थी, एसोसिएशन के सचिव डॉ सूरत ठाकुर , सह सचिव श्री दीपक कुल्लुवी व लगभग 20 सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। कोरोना के बाद यह पहली ही मीटिंग थी इसलिए बहुत कम सदस्य इसमे भाग ले पाए लेकिन मीटिंग बहुत उत्साहवर्द्धक माहौल में सम्पन्न हुई।
सभी सदस्यों ने अपने विचार व सुझाव प्रस्तुत किये। एजेंडा सदस्यता व गतिविधियों की रूपरेखा पर केंद्रित था जिसमें अधिकांश सदस्यों ने आजीवन सदस्यता लेने पर सहमति व्यक्त की जिससे सदस्यों की प्रतिबद्धता का पता चलता है। सदस्यता के लिये गूगल फॉर्म कल प्रोफेसर निश्चल शर्मा शेयर करेंगे ताकि पहला काम सम्पन्न हो और सदस्यता राशि की औपचारिकता होने के बाद हम विभिन्न गतिविधियों को आरम्भ कर सकें! हमारे लिए यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि हमारे कॉलेज से निकलकर विद्यार्थी देश के विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे हैं और कॉलेज के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। आज बहुत से नए सुझाव भी आये हैं। प्राचार्या व अध्यक्ष महोदय से बातचीत करने के बाद कल हम विभिन्न ग्रुप बनाकर ग्रुप में शेयर करेंगे। अपनी रुचि के अनुरूप सभी ग्रुप जॉइन कर सकेंगे। समूहों में काम करने की कार्यशैली क्या रहेगी इस संबंध में कल आपको बताया जाएगा। कॉलेज चाहता है कि हर सदस्य अपने आपको एसोसिएशन से जुड़ा हुआ महसूस कर सके इसके लिये गतिविधियों को डीसेंट्रलाइज किया जाए और साथ ही जमीनी स्तर पर कार्य हो सकें । जिस तरह का उत्साहवर्द्धक माहौल आज बना, उम्मीद है यह आगे भी बना रहेगा और इस पहाड़ी परिवेश में पल- बढ़ रही नई पौध तेजी से बदलते इस चुनौतीपूर्ण समय मे अपने पुराने छात्र साथियों के अनुभवों से लाभान्वित हो सकेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =