{ दीपक कुल्लुवी- कुल्लू } 10 वर्षों से कार सेवा दल जिला कुल्लू में जरूरतमंद परिवारों को हर संभव सहायता देती आ रही है इसी संबंध में आज कार सेवा दल द्वारा निशुल्क हेल्थ चिकित्सक कैंप गुरुद्वारा सिंह सभा कुल्लू अखाड़ा बाजार में आयोजित किया गया जिसमें 60 से ज्यादा लोगों ने अपना चेकअप करवाया कैंप में श्री हरिहर अस्पताल के सहयोग से डॉक्टर भूपेंद्र कुमार मीणा द्वारा निशुल्क सेवाएं दी गई ग्रामीण क्षेत्रों से कुछ ऐसे मरीज भी चेकअप के लिए पहुंचे जिन्हें कार सेवा दल संस्था द्वारा निशुल्क दवाइयां दी गई और कुछ मरीजों की बड़ी बीमारी में ऑपरेशन का खर्चा भी उठाया जाएगा गुरुद्वारा सिंह सभा अखाड़ा बाजार कुल्लु में अब हर रविवार को निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप श्री हरिहर अस्पताल के विशेषज्ञों के सहयोग से करवाए जाएंगे हर रविवार को अलग-अलग रोगों का उपचार वह जांच निशुल्क जांच की जाएगी