न्यूज प्लस ब्यूरोः केलांगः लाहोल स्पीति के गोंदला में आज स्नो फेस्टिवल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में तहसीलदार केलांग अनिल कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्कीइंग प्रतियोगिता, स्नो बोर्डिंग, स्नो क्राफ्ट, रस्साकस्सी, छोलो आदि प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। मुख्यातिथि ने स्नो क्राफ्ट की कलाकृतियों का अवलोकन किया, जिसमें गोंदला का किला की कलाकृति विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को पारम्परिक व्यंजन चिलड़ा, मन्ना, सिड्डू आदि सभी व्यंजन परोसे गए तथा स्टाल भी लगाए। साथ ही उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को गोंदला में सांस्कृतिक कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मन्त्री डॉ रामलाल मार्कण्डेय मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में गोंदला, थोरंग, खिनाग पुरद, दालंग, खंगसर आदि महिला मण्डलों ने भाग लिया। इस अवसर पर सीडीपीओ, एडीओ, डिसिपीओ आदि उपस्थित रहे।