(रोशन शर्माःकुल्लू ) कुल्लू में गुरिल्ला संगठन जिला कुल्लू की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह राणा ने की, सबसे पहले कोर्ट केस से जुड़े गोरिल्लाओं की लिस्ट पढ़कर सुनाई वकील की सलाह के अनुसार उपस्थित सदस्यों में सभी के कार्यवाही रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराए गए साथ ही हिदायत दी गई कि संगठन द्वारा 10 फरवरी को आपात बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें कोर्ट की फीस पूरी करने का अंतिम मौका दिया जाएगा इस बैठक में अखिल भारतीय गोरिला संगठन के चेयरमैन प्रीतम सिंह ठाकुर ने विशेष रूप से भाग लिया नई दिल्ली में जनवरी माह में राष्ट्रीय स्तर की बैठक हुई जिसके बारे में कुल्लू में आयोजित बैठक में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें केस को जल्द से जल्द निपटाने का फैसला लिया बदली में वकील के साथ विशेष मीटिंग भी की गई, उन्होंने जानकारी दी वकील 12 फरवरी को हमारे केस का रिमाइंडर तैयार करेगा उसके स्थान पर पूरे भारत के कोर्ट केस में जुड़े गुरिल्ला की अंतिम लिस्ट जो लगभग 65 सौ के करीब है उसे भी कोर्ट में प्रस्तुत करेगा हम पहले ही अपनी लिस्ट भेज चुके हैं 10 फरवरी को हम जिनकी कोर्ट केस की पूरी फीस जमा नहीं हुई है उनका नाम काटेंगे व छूट गए हैं या कोर्ट केस से जुड़ना चाहते हैं उनकी फाइनल लिस्ट सीधे दिल्ली इमेल भेजी जाएगी प्रेम सिंह राणा ने बताया उसके बाद किसी का नाम नहीं डाला जाएगा उन्होंने बताया कि केवल हमारी लिस्ट अधूरी है और हम यह नहीं चाहते कि हमारी वजह से कोर्ट की कार्यवाही में देरी हो 4 मार्च में केस की बहस कराने का लक्ष्य रखा गया है और इसमें अच्छे वकील को खड़ा किया जाएगा ताकि मामला गुरिल्ला के पक्ष में हो, इस बैठक में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुन्नीलाल भवानी प्रकाश पदम सिंह चंदे राम मान सुख लक्ष्मीकांत बेलीराम तेना सिंह मोहर सिंह सरवन लाल लालचंद सोहन सिंह भुवनेश्वरी केसरी देवी इंदिरा देवी शांता देवी सहित कई अन्य लोग मौजूद रह