एनएचपीसी ने किया ‘पावर कप 2021 का आयोजन
( दीपक कुल्लुवीः भुंतर ) पावर कप 2021′, एक दोस्ताना क्रिकेट मैच 30 जनवरी 2021 को नई दिल्ली में विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार और पावर सीपीएसयू की टीमों के बीच खेला गया। श्री आर.के. सिंह, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ), विद्युत मंत्रालय, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और राज्य मंत्री, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। श्री संजीव नंदन सहाय (सचिव) विद्युत, सरकार भारत ने विद्युत मंत्रालय के टीम का नेतृत्व किया, जबकि श्री आर.एस. ढिल्लों, सीएमडी, पीएफसी ने सीपीएसयू पावर टीम का नेतृत्व किया। एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की प्रमुख जल विद्युत कंपनी सीएमडी, एनएचपीसी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए नोडल संगठन के तौर पर भूमिका निभाई। इस अवसर पर बोलते हुए, श्री आर.के. सिंह ने दोनों टीमों को शानदार मैच खेलने के लिए बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजन विद्युत मंत्रालय और केंद्रीय विद्युत क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के बीच टीम भावना और सौहार्द के निर्माण का एक आदर्श तरीका है। विद्युत मंत्रालय की टीम में श्री आशीष उपाध्याय, अपर सचिव व एफए, श्री एस.के.जी. रहाटे, अपर सचिव, श्री विवेक कुमार देवांगन, अपर सचिव, श्री राज पाल, वरिष्ठ सलाहकार, श्री तन्मय कुमार, संयुक्त सचिव, श्री मृत्युंजय कुमार नारायण, संयुक्त सचिव, श्री घनश्याम प्रसाद, संयुक्त सचिव, श्री मनोज कुमार सिंह, माननीय राज्य मंत्री के निजी सचिव, विद्युत मंत्रालय और निदेशकगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी शामिल थे । सीपीएसयू पावर टीम में श्री ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी, श्री गुरदीप सिंह, सीएमडी, एनटीपीसी, श्री के. श्रीकांत, सीएमडी, पॉवरग्रिड, श्री के.वी.एस. बाबा, सीएमडी, पोस्को, श्री आर.एन. सिंह, अध्यक्ष, डीवीसी, श्री अभय बाकरे, महानिदेशक, बीईई, श्री सौरभ कुमार, कार्यकारी उपाध्यक्ष, ईईएसएल और उनके निदेशक तथा एनएचपीसी, एनटीपीसी, पीएफसी, आरईसी, ईईएसएल और पोस्को से अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे । विद्युत मंत्रालय की टीम ने 20 ओवरों में 159 रन बनाने के बाद 37 रन से मैच जीत लिया, जबकि पावर सीपीएसयू की टीम 122 रन के स्कोर पर आउट हो गई। श्री संजीव नंदन सहाय (सचिव) विद्युत, भारत सरकार को’बेस्ट स्पोर्ट्समेन स्पिरिट’ के लिए एक विशेष पुरस्कार दिया गया, श्री विवेक कुमार देवांगन, अतिरिक्त सचिव, विद्युत मंत्रालय को ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’, श्री तन्मय कुमार, विद्युत मंत्रालय के संयुक्त सचिवको ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’ के रूप में सम्मानित किया गया। श्री मनोज कुमार सिंह, माननीय एमओएस के निजी सचिव, विद्युत मंत्रालय को “बेस्ट इकोनॉमिकल बॉलर से सम्मानित किया गया’, श्री अनिल गाबा, सहायक निदेशक (ओएल ), विद्युत मंत्रालय ने बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ कैच, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक और मैच के पावर प्लेयर के पुरस्कार जीते और एनएचपीसी के प्रबंधक (पीआर), श्री रमेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में सम्मानित किया गया।