(विनोद चढ्डाः न्यूज प्लसः बिलासपुरः) बिलासपुर के भगेड़ में कमला नोटबुक नाम से कॉपियों का कारखाना खुलने से स्थानीय लोगो में खुशी की लहर देखने को मिली वहीं इस कारखाने के खुलने से बिलासपुर और घुमारवीं के लोगों को भी सुविधा मिलेगी। यह बात शिक्षाविद एवं समाजसेवी तथा शांति सेवा समिति मैहरीं काथला के अध्यक्ष अमरनाथ धीमान ने मुख्य अतिथि के रूप में अति संक्षिप्त उदघाटन कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर कारखाने के मालिक राकेश ठाकुर नेे अमरनाथ धीमान का इस कार्य में अपना अमूल्य समय देने के लिए उन्हें दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि गुरुओं का आशीर्वाद सदा बना रहना चाहिए क्योंकि उनकी प्रेरणा एवं आशीर्वाद से ही जीवन के प्रत्येक कार्य मंे सफलता मिलती है। इस अवसर पर भाग सिंह ठाकुर, मदनलाल, कमला देवी, कुशल ठाकुर तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।