न्यूज प्लसः दीपक कुल्लुवीः भुंतरः भुंतर के गड़सा में अग्निकांड से प्रभावित दो परिवारों की कारसेवा व प्रयास संस्था ने की मदद, कुल्लू, गड़सा में दीपावली के दिन हुई आगजनी की घटना से 2 परिवार के 11 लोग बेघर हो गए थे इसमे दिनेश के साथ सात लोग और राजेश के साथ 3 लोग रहते हैं। इन परिवारों की मदद के लिए कारसेवा और प्रयास संस्था आगे आई है। गौरतलब है कि कारसेवा व प्रयास संस्था हमेशा आगजनी की घटनाओं से प्रभावित परिवारों व दीन दुखियों की सेवा करती रहती है। वही बुधवार को भुट्टी कॉलोनी में कारसेवा दल व प्रयास संस्था ने गड़सा अग्निकांड से बेघर हुए दो परिवारों को जरूरत का सामान दिया। जिसमें रजाई ,गद्दे, कम्बल ,तलाई, जूते किचन का सारा सामान, ट्रंक, पेटी, गैस चुल्हा, राशन इत्यादि सारा सामान दिया गया। वहीं अग्निकांड से बेघर हुई बिंदु ने कहा कि उनका घर दीपावली को जलकर राख हो गया था जिसमें कुछ नही बचा। उनकी कारसेवा दल व प्रयास संस्था ने मदद की और जरूरत का सामान भी दिया और मदद के लिए दोनों संस्थाओं का आभार जताया। वहीं इस अवसर पर कारसेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह, कारसेवा दल के आजीवन सदस्य राकेश कुमार , राजेंद्र सिंह, नरेंद्र शर्मा प्रयास संस्था के अध्यक्ष सुरेश गोयल, जीवन प्रकाश, अश्वनी सोहल, अजय ठाकुर भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =