(ललित ठाकुर -पधर)चौहारघाटी में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है । ग्राम पंचायत खलेहल के गांव झरवाड में अचानक आग लगने से दो भाइयों के मकान जलकर राख हो गए ।वही मकान के साथ साथ अंदर रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया है ।नायब तहसीलदार टिक्कन जोगिंदर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार वेद प्रकाश पुत्र मंगत राम गांव झरवाड व डागी राम पुत्र कालू राम गांव झरवाड के तीन मंजिला मकानों में अचानक आग लग गई जिससे दोनों के मकान और अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया ।राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तहसील कार्यालय को सौंपी गई ।वही राजस्व विभाग के अनुसार दोनो मकानों और अंदर रखे सामान की की कीमत 15 लाख 60 हजार रुपये आंकी गयी है । आग लगने का अभी तक आता नही लग पाया है ।वही एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को तिरपाल , कम्बल और राशन किट मुहैया करवाई गई है ।चौहारघाटी में मकानों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है । चौहारघाटी की लपास और खलेहल पंचायत में मकानों में आग लगने से करीब 25 लाख रोये का नुकसान हो गया है । आपको बता दें कि घाटी में सर्दियां शुरू होते ही लोग अपने और पशुओं के लिए खाने पीने की चीजें एक साथ इक्कठा जमा कर देते है ताकि घाटी में बर्फ पड़ने पर चारे पानी की व्यबस्था हो सके जिस कारण बिजली की शार्ट स्कर्ट और आसमानी बिजली गिरने से मकान आग की भेंट चढ़ जाते है और लोगों का लाखो रुपए का नुकसान हो जाता है । वही घाटी में ठंड से बचने के लिए लोगों को चारे पानी की व्यबस्था छ महीने पहले करनी पड़ती है । क्योंकि बर्फबारी होने से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है ।

Spread the love