हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट कर राज्य से जुड़ी विभिन्न विकास परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सीएम ने प्रदेश की सड़कों की स्थिति, राष्ट्रीय राजमार्गों के रखरखाव और लंबित सड़क परियोजनाओं को प्रमुखता से उठाया। सीएम ने भारी बर्फबारी के बाद कुल्लू के 15 मील से मनाली तक राष्ट्रीय राजमार्ग का मुद्दा उठाया। दरअसल, बीते शुक्रवार को मनाली में भारी बर्फबारी हुई। इसके तीन दिन बाद बी 15 व 16 मील से मनाली तक सड़क को बहाल नहीं किया गया। CM ने गडकरी से नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) अधिकारियों को इस बाबत निर्देश देने की मांग उठाई। चार दिन से हजारों टूरिस्ट परेशान हिमाचल में महिला आयोग की चेयरमैन विद्या नेगी भी इस मसले को उठाया था, क्योंकि सड़क से बर्फ नहीं हटने की वजह से चार दिन से हजारों टूरिस्ट परेशान हो रहे हैं। सीएम ने गडकरी से पहाड़ी राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सड़कों के सुदृढ़ीकरण और समयबद्ध निर्माण पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। केंद्रीय वन मंत्री से आपदा प्रभावितों को जमीन देने की मांग इसके अलावा सीएम सुक्खू ने केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश से जुड़े विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा की, विशेष रूप से प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जिन लोगों के घर और खेत बाढ़ में बह गए है, उन लोगों को एक बीघा जमीन देने का मामला सीएम ने फिर से उठाया। राज्य सरकार इस मसले को पहले भी कई बार केंद्र के समक्ष उठा चुकी है। आज दोबारा यह मामला केंद्रीय मंत्रालय के समक्ष उठाया गया।

Spread the love