हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर स्थित चलोह पंचायत के गरोडू भडीन गांव में एक 90 वर्षीय वृद्धा का शव बरामद हुआ है। वृद्धा सोमवार दोपहर से लापता थीं और उनका शव लगभग 1000 फीट गहरी खाई में मिला। ग्राम पंचायत प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि 90 वर्षीय भगवती देवी सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे अपने घर से लापता हो गई थीं। उनका शव रात के समय घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर एक गहरी खाई में मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मंडी से फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। टीम की जांच के बाद ही वृद्धा की मृत्यु के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Spread the love