हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर में रील बनाने के लिए घर से निकले दो युवक पिछले चार दिनों से लापता हैं। इनकी तलाश के लिए आज सेना के हेलिकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया है। इससे पहले राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), पर्वतारोही पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। दुर्गम इलाकों में आधुनिक ड्रोन तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया, लेकिन अब तक लापता युवकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बीते रविवार को भी दोपहर बाद सेना के हेलीकॉप्टरों ने लगभग एक घंटे तक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। आज एक बार फिर सेना के हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है, ताकि बर्फ से ढके ऊंचे पहाड़ी इलाकों में गहन तलाशी ली जा सके। क्षेत्र में चार से पांच फीट बर्फ बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र में तलाशी अभियान चल रहा है, वहां 4 से 5 फीट बर्फ है। भारी बर्फबारी और खराब मौसम के चलते राहत एवं बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं। गौरतलब है कि भरमौर के रहने वाले दो युवक विकसित राणा और पीयूष चार दिन पहले ब्राह्मणी माता मंदिर की ओर वीडियो शूट करने के लिए घर से निकले थे। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक वीडियो बनाते हुए पहाड़ों की ओर ऊपर चढ़ गए थे, लेकिन इसके बाद वे वापस नहीं लौटे। फोन स्विच ऑफ आ रहे परिजनों का कहना है कि दोनों युवकों के मोबाइल फोन भी तभी से स्विच ऑफ आ रहे हैं। स्थानीय स्तर पर सभी संभावित जगहों पर तलाश के बावजूद कोई सफलता न मिलने पर अब सेना की मदद ली गई है। परिजन और स्थानीय लोग युवकों की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में सर्च ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।

Spread the love