शिमला में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पर्यटकों को देवभूमि में सभ्य आचरण करने की कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देव संस्कृति के विपरीत किसी भी तरह की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दे कि मंत्री ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ आपत्तिजनक वीडियो पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कृत्य समाज को गलत संदेश देते हैं और पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। मंत्री ने की पर्यटकों से अपील मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आने वाले सभी पर्यटकों का स्वागत है, लेकिन धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर अशोभनीय हरकतें देवभूमि की संस्कृति का अपमान हैं। उन्होंने पर्यटकों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और अनावश्यक यात्रा से बचें। बर्फबारी को बताया महत्वपूर्ण इस बीच, लंबे शुष्क दौर के बाद प्रदेश में हुई बर्फबारी को राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है। मंत्री ने कहा कि इससे बागवानों, किसानों और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि, भारी बर्फबारी के कारण वर्तमान में प्रदेश में 1,291 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं, जबकि 4,800 बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप पड़े हुए हैं। सड़कों की बहाली में जुटा विभाग लोक निर्माण विभाग युद्धस्तर पर सड़कों की बहाली में जुटा हुआ है। मंत्री ने बताया कि बर्फबारी की संभावना को देखते हुए पहले ही विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मशीनरी तैनात करने की योजना बनाई गई थी। देवभूमि की संस्कृति का करे सम्मान फिलहाल, प्रदेशभर में 385 मशीनें, जिनमें जेसीबी, डोजर और स्नो ब्लोअर शामिल हैं, सड़कों को खोलने में लगी हुई हैं। एक मॉनिटरिंग सेल लगातार जमीनी रिपोर्ट जुटा रहा है।मंत्री ने दोहराया, “पर्यटक देवभूमि की संस्कृति और मर्यादाओं का सम्मान करें। कुछ वायरल वीडियो चिंता का विषय हैं। इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है और जरूरत पड़ी तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।” चरणबद्ध लक्ष्य निर्धारित सड़कों की बहाली के लिए चरणबद्ध लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 24 जनवरी को 625 सड़कें, 25 जनवरी को 290 सड़कें और 27 जनवरी तक 324 सड़कों को बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त संसाधन भी लगाए जाएंगे।