हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के जलग्रां (लठियानी) के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गगन की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। जलग्रां (लठियानी) निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र जयचंद की शिकायत पर बंगाणा थाना में कार ड्राइवर अक्षय जसवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बड़सर की ओर जा रही थी कार शिकायतकर्ता राजेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम वह अपनी दुकान के बाहर बैठे थे, तभी उन्हें सड़क पर गाड़ियों के टकराने की तेज आवाज सुनाई दी। उन्होंने देखा कि लठियानी से बड़सर की ओर जा रही कार (HP-21B 7001) ने बड़सर की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल (HP-20H 6068) को टक्कर मार दी। हादसे में ऊना जिले के अजनौली गांव का बाइक सवार गगन गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टरों ने मृत किया घोषित हादसे के बाद कार ड्राइवर अक्षय जसवाल घायल गगन को अपनी गाड़ी में डालकर बड़सर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी अमित यादव ने बताया कि अक्षय जसवाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।