हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पंडोह-गोहर रोड पर थमलाह के पास शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे पहाड़ी से अचानक भारी मलबा सड़क पर आ गिरा। इस दौरान पंडोह से चैल चौक जा रही ठाकुर बस मलबे के ठीक आगे आ गई। बस में लगभग 15 सवारियां मौजूद थी। सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला वहीं बस ड्राइवर सुरेंद्र कुमार ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस रोक दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने तत्परता से सभी सवारियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला और फिर बस को पीछे हटाया। घटना में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। घटना का यात्रियों ने बनाया वीडियो ड्राइवर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह सुबह पंडोह से गोहर रूट पर जा रहे थे, तभी अचानक पहाड़ी से मलबा आ गया। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना का बस में बैठे यात्रियों ने एक वीडियो भी बनाया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह भारी भरकम मलबा सड़क पर गिरा है और कुछ लोग तेजी से बस से उतर रहे हैं।

Spread the love