हिमाचल प्रदेश में आज (वीरवार) से मौसम बदलेगा। इससे शिमला, सोलन व सिरमौर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में हल्की बूंदाबांदी, आंधी व तूफान चल सकता है। आज रात से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) ज्यादा सक्रिय होगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसे देखते हुए कल 9 जिलों में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लाहौल स्पीति, चंबा और कुल्लू जिला की अधिक ऊंची चोटियों पर भारी हिमपात का पूर्वानुमान है, जबकि ऊना, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और बिलासपुर जिलों में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। वहीं मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हमीरपुर जिले में कोल्ड वेव (शीत लहर) की चेतावनी दी गई है, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। कई शहरों के अधिकतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। 24 को कमजोर पड़ेगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस IMD के मुताबिक, 24 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर पड़ेगा। इस दिन अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार है। 25 जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है। 26 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा सक्रिय होगा। इससे 26 और 27 जनवरी को अच्छी बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। 3 महीने में सामान्य से 96% कम बारिश मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने बागवानों को लंबे समय से चला आ रहा ड्राइ स्पेल टूटने की आशा जगाई है। इस सर्दी के मौसम में अब तक हिमाचल में बारिश और बर्फबारी बेहद कम दर्ज की गई है। IMD के अनुसार- नवंबर में सामान्य से 96 प्रतिशत कम बारिश, दिसंबर में 99 प्रतिशत और जनवरी में अब तक सामान्य से 94 प्रतिशत कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है।