हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय कारोबारी और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क बनकर 11.87 लाख रुपए की ठगी का शिकार बनाया गया। ठगों ने पीड़ित को महंगे उपहार का लालच देकर यह रकम ऐंठ ली। ऑनलाइन ट्रेड एप से शुरू हुई ठगी पुलिस के अनुसार, छोटा शिमला निवासी धन सिंह 18 जुलाई 2025 को एक ऑनलाइन ट्रेड एप्लिकेशन ब्राउज कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और खुद को एलन मस्क बताते हुए आकर्षक ऑफर दिया। ठग ने पीड़ित को भरोसे में लेकर कथित डिलीवरी टीम के एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा। फीस और टैक्स के नाम पर ऐंठे लाखों रुपए बातचीत के दौरान ठगों ने पीड़ित से डिलीवरी शुल्क, प्रोसेसिंग फीस और टैक्स जैसे विभिन्न बहानों से बार-बार पैसे मांगे। शुरुआत में छोटी रकम ट्रांसफर करवाई गई, जो धीरे-धीरे बढ़ती गई। इस तरह, पीड़ित ने अलग-अलग किस्तों में कुल ₹11,87,644 ट्रांसफर कर दिए। पुलिस जांच में जुटी जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत छोटा शिमला थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि साइबर ठगों की पहचान और उनके बैंक खातों की ट्रांजैक्शन डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति या विदेशी कारोबारी के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन ऑफर की तुरंत सूचना साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें।

Spread the love