नशा मुक्त अभियान के तहत हिमाचल के किन्नौर जिल में पुलिस एख किलो चरस के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी भावानगर क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। उसके यहां के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस की एक विशेष टीम ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए भावा नगर क्षेत्र में नाकाबंदी की थी। इस सघन चेकिंग अभियान के दौरान नेपाली मूल के एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुआ। पुलिस ने उसके रोकर तलाशी ली तो उसके पास से 1.164 किलोग्राम चरस बरामद हुए है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नोला सिंह एडी (42 वर्ष), पुत्र धर्मा एडी, निवासी वार्ड संख्या-3, नेपाल (वर्तमान निवासी ठाकुर, भावानगर) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक (SP) किन्नौर, सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम (NDPS Act) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी जिले में नशे की बड़ी खेप सप्लाई करने की फिराक में था। पुलिस अब इस तस्करी के पीछे छिपे मुख्य सरगनाओं और पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।