हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली से लौटने के बाद जल्द कैबिनेट एक्सपेंशन और फेरबदल के संकेत दिए। उन्होंने कहा- आने वाले समय में कैबिनेट भी रिशफल की जाएगी। इसे लेकर उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है। बता दें कि सुक्खू कैबिनेट में मंत्री का एक पद लंबे समय से खाली पड़ा हुआ है। कांग्रेस सरकार के 3 साल पूरे होने के बावजूद इस पद को नहीं भरा गया। ऐसे में माना जा रहा है कि बजट सत्र से पहले ताजपोशी हो सकती है। सूत्र बताते हैं कि कैबिनेट से एक सीनियर मंत्री को ड्रॉप भी किया जा सकता है। उसके बदले मंत्री पुत्र की किसी बोर्ड-निगमों में ताजपोशी की जा सकती है। ऐसा हुआ तो कैबिनेट में दो पद खाली हो जाएंगे। इससे दो विधायकों की लॉटरी खुलेगी। कुल्लू को मिल सकता है मंत्री पद कैबिनेट मंत्री पद की दौड़ में कुल्लू जिला सबसे आगे माना जा रहा है, क्योंकि मौजूदा सरकार में कुल्लू से कोई भी मंत्री नहीं है। लिहाजा कुल्लू से विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को मंत्री बनाया जा सकता है। सुंदर ठाकुर इसी सरकार में मुख्य संसदीय सचिव (CPS) रह चुके हैं, हालांकि हाईकोर्ट के आदेशों के बाद उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा था। मंत्री ड्रॉप हुआ तो रत्न-बुटेल में से किसी एक की लॉटरी संभव इनके अलावा, ज्वालाजी से विधायक संजय रत्न और पालमपुर से विधायक आशीष बुटेल के नाम भी संभावित मंत्रियों में गिने जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि मंत्री ड्रॉप हुआ तो सीएम सुक्खू के करीबी एवं अर्की से विधायक संजय अवस्थी भी रेस में होंगे। इन तीनों में से किसी एक की ताजपोशी तभी होगी यदि कोई मंत्री ड्रॉप होता है। डिप्टी स्पीकर की भी होनी है तैनाती वहीं, डिप्टी स्पीकर का पद भी भरा जाना है। कांग्रेस विधायक विनय सिंह के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद से यह पद खाली चल रहा है। इस पद के लिए धर्मपुर से विधायक चंद्रशेखर का नाम गिना जा रहा है। संजय रत्न के नाम भी खूब चर्चाएं है। अब यह तय सीएम सुक्खू को करना है कि किसे मंत्री और किसे डिप्टी स्पीकर लगाया जाए। सीएम ने दिल्ली में कई मुद्दे उठाए सीएम ने दिल्ली से शिमला लौटने पर मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से राज्य के विभिन्न मसले उठाए है। सेब पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने, राज्य के लिए हर साल 10 हजार करोड़ रुपए की रेवेन्यू डेफिसिएट ग्रांट और पीएम मोदी द्वारा घोषित 1500 करोड़ रुपए का पैकेज जल्द जारी करने जैसे मुद्दे उठाए है।