हिमाचल के कुल्लू जिले की राउगी पंचायत में निशानदेही के दौरान पटवारी और कानूनगो पर बीडीसी अध्यक्ष खेखराम द्वारा कथित मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के विरोध में जिले के सभी पटवारी और कानूनगो आज हड़ताल पर चले गए हैं। इससे राजस्व से जुड़े सभी काम पूरी तरह ठप हो गए हैं। पटवारी-कानूनगो के हड़ताल पर जाने से आज जिले की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यदि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो प्रदेशभर में पटवारी-कानूनगो हड़ताल पर जा सकते हैं। हालांकि, घटना के संबंध में पुलिस ने बीती शाम को ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस की मौजूदगी में पिटाई घायल पटवारी भोप सिंह ने बताया कि बीडीसी अध्यक्ष खेखराम ने करीब 10 मिनट तक डंडों से पिटाई की। पटवारी ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों के अलावा मौके पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया। वह, नायब तहसीलदार के निर्देशों पर डिमार्केशन के लिए राउगी पंचायत गए थे। पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश जरूर की, लेकिन आरोपी के अत्यधिक आक्रामक रवैये के कारण वे पटवारी को पूरी तरह सुरक्षित नहीं कर पाए। पटवारी के अनुसार, हमला इतना अचानक और गंभीर था कि उन्हें अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा। इस अफरा-तफरी के दौरान राजस्व विभाग का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड और उनकी सरकारी गाड़ी घटनास्थल पर ही छूट गई। जयराम बोले- राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कांग्रेस नेता ने किया हमला नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी अस्पताल पहुंचकर घायल पटवारी और कानूनगो से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। जयराम ने कहा कि ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मचारियों पर हमला बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला सरकार के संरक्षण प्राप्त नेता द्वारा किया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की मांग करते हुए प्रदेश सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो ऐसे मामलों से प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। फिलहाल पटवारी-कानूनगो संघ ने हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है, जिससे आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Spread the love