हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में मौसम बदला है। लाहौल स्पीति और चंबा की अधिक ऊंची चोटियों पर शुक्रवार की रात में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग (IMD) ने कांगड़ा, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति की अधिक ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी कर रखा है। IMD के अनुसार, प्रदेश में अगले छह दिन तक अधिक ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर 20 और 22 जनवरी को ज्यादा व्यापक रहेगा। इन दो दिनों के दौरान पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा, जबकि 17 से 19 तारीख तक और 21 जनवरी को अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में ही मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने प्रदेशवासियों को बारिश-बर्फबारी की उम्मीद जरूर जगाई है। मगर, ज्यादातर जगह पर ड्राइ स्पेल टूटने के कम आसार है। बारिश-बर्फबारी केवल अधिक ऊंचाई वाले भागों में ही होने का पूर्वानुमान है। वहीं, देशभर से पहाड़ों पर आने टूरिस्ट भी बर्फबारी के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे है और अब तक बर्फबारी नहीं होने से मायूस है। ऐसे में यदि अच्छी बर्फबारी होती है तो पर्यटक भी बर्फ देख सकेंगे। 4 जिलों में आज शीतलहर की चेतावनी मौसम विभाग ने मैदानी जिलों में कोल्ड वेव चलने की चेतावनी जारी की है। यह अलर्ट ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिला को दिया गया है। इसे देखते हुए लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है। 13 शहरों में पारा 3 डिग्री या इससे भी नीचे प्रदेश के 13 शहरों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे गिर चुका है। मंडी के सुंदरनगर का पारा 1.6 डिग्री, भुंतर 1.0, कल्पा 0.6, सोलन 0.1, बरठी में 1.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसी तरह लाहौल स्पीति के कुकुमसैरी में माइनस -3.8 डिग्री और ताबो में माइनस -5.2 डिग्री दर्ज किया गया।