हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार- वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से बारिश व बर्फबारी की उम्मीद है। राज्य में आज से अगले छह दिनों तक बारिश और बर्फबारी होगी। इससे ठंड में इजाफा होगा। मौसम विभाग के अनुसार 16 से 18 जनवरी तक प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी। इस दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊपरी इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना जताई गई है। इस दौरान निचले इलाकों में मौसम साफ रहेगा। 19 और 20 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय होगा। इन दो दिनों के दौरान पूरे प्रदेश में बारिश व बर्फबारी के आसार है। इस दौरान निचले क्षेत्रों में बारिश जबकि ऊंचे इलाकों में बर्फ गिर सकती है। इसके बाद, 21 जनवरी को एक बार फिर अधिक ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है। हिमाचल में साढ़े तीन महीने से चला आ रहा ड्राइ स्पेल बता दें कि प्रदेश में पिछले साढ़े तीन महीनों से सूखे जैसे हालात बने हुए है। मौसम विभाग के अनुसार- नवंबर महीने में सामान्य से 96 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई, जबकि दिसंबर में यह कमी 99 प्रतिशत और जनवरी में अब तक सामान्य से 91 प्रतिशत कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। लंबे समय से बारिश और बर्फबारी न होने के कारण प्रदेश के जल स्रोतों, नदियों और झीलों के जलस्तर में गिरावट आनी शुरू हो गई है। इसकी मार सेब और अन्य नकदी फसलों पर पड़नी शुरू हो गई है। तीसरे सप्ताह में सामान्य से कम बारिश मौसम विभाग के अनुसार, 22 जनवरी से मौसम साफ हो जाएगा। जनवरी के तीसरे और आखिरी सप्ताह में भी सामान्य से कम बारिश का पूर्वानुमान है।

Spread the love