हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर न्यू ईयर 2026 के वेलकम को खास इंतजाम किए गए है। शिमला, डलहौजी और धर्मशाला में विंटर कार्निवल चल रहा है, जबकि मनाली और कसौली में डीजे पार्टी चल रही है। बड़े होटलों में भी न्यू ईयर पर स्पेशल पार्टी, लाइव म्यूजिक और डिनर नाइट्स आयोजित होंगी। 30 व 31 दिसंबर के लिए कमरों की एडवांस बुकिंग हो रही है। टूरिस्ट के लिए अच्छी बात यह है कि कमरों की बुकिंग के लिए मारामारी नहीं होगी और ज्यादातर शहरों में कमरे आसानी से उपलब्ध होंगे, क्योंकि प्रदेश में बीते छह-सात सालों के दौरान लगभग 4000 होम स्टे खुल चुके है। इस वजह से कमरों के लिए कुछ साल पहले जैसी मारामारी नहीं होगी। ट्रेन और फ्लाइट बुकिंग लगभग फुल
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के जोश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली पांचों ट्रेनों में 95 प्रतिशत से ज्यादा सीटें 31 दिसंबर तक एडवांस बुक हो चुकी हैं। इसी तरह, दिल्ली, अमृतसर, देहरादून और जयपुर से कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट के लिए 31 दिसंबर तक अधिकांश फ्लाइट्स बुक हो चुकी हैं। दिल्ली से भुंतर फ्लाइट का किराया करीब 10 हजार रुपए, जबकि अमृतसर, देहरादून और जयपुर से भुंतर का किराया औसतन 3,500 रुपए चल रहा है। प्रमुख पर्यटन स्थलों पर क्या स्थिति… होटल बुकिंग की स्थिति पर्यटन स्थलों में कहां ठहरे
होटलों के अलावा प्रदेश में करीब 4 हजार होम-स्टे, हिमाचल पर्यटन विकास निगम के 66 होटल, प्राइवेट होटल और सरकारी गेस्ट हाउस भी विकल्प हैं। सरकारी गेस्ट हाउस की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा से पर्यटकों को काफी राहत मिली है। ज्यादातर टूरिस्ट एडवांस बुकिंग करके पहुंच रहे: अश्वनी
शिमला के होटेलियर अश्वनी सूद ने बताया कि अब ज्यादातर टूरिस्ट एडवांस ऑनलाइन बुकिंग करके आ रहा है। 31 दिसंबर के लिए शिमला के होटलों में 50 फीसदी से ज्यादा कमरों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। न्यू ईयर तक ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी पहुंचने के आसार है। काफी टूरिस्ट मनाली पहुंच रहा: अनूप
मनाली के होटेलियर अनूप ठाकुर ने बताया कि न्यू ईयर के लिए काफी टूरिस्ट मनाली पहुंच रहा है। इससे पर्यटन कारोबारी उत्साहित है। 50 फीसदी टूरिस्ट होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग करवा चुके है। न्यू ईयर तक इसमें इजाफा होगा।