शिमला के रामपुर-खोलीघाट रूट पर खडाहण के समीप एक बस चालक से हाथापाई और कुल्हाड़ी से धमकी देने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद रामपुर-खोलीघाट बस रूट को बंद कर दिया गया है। पुलिस ने बस चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना गुरुवार को तब हुई जब रामपुर से दोपहर 3 बजे खोलीघाट के लिए निकली बस खडाहण के पास पहुंची। वहां सड़क पर एक गाड़ी खड़ी थी, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया था। बस चालक कुलदीप कुमार ने जब गाड़ी हटाने को कहा, तो गाड़ी में बैठे युवक ने बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते यह बहस हाथापाई में बदल गई। चालक कुलदीप कुमार के अनुसार, युवक ने पास की दुकान से कुल्हाड़ी निकालकर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। बस में सवार यात्रियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ देर के लिए मौके पर तनावपूर्ण माहौल बन गया। युवक ने गलत तरीके से खड़ी कर रखी थी गाड़ी चालक कुलदीप कुमार ने बताया कि सड़क काफी तंग थी और युवक ने अपनी गाड़ी गलत तरीके से खड़ी की थी, जिससे बस के निकलने की जगह नहीं बची थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि युवक नशे में था और लगातार गाली-गलौज कर रहा था। कुलदीप ने ऐसे रूटों पर चालकों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। बस चालक कुलदीप कुमार ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। परिवहन डिपो ने बस सेवा कर दी बंद चालक पर हुए हमले को देखते हुए परिवहन डिपो रामपुर ने रामपुर-खोलीघाट रूट को फिलहाल बंद कर दिया है। डिपो प्रबंधन का कहना है कि जब तक इस मामले को सुलझाया नहीं जाता तब तक बस सेवा बाधित ही रहेगी। दूसरी ओर चालक, परिचालक व अन्य परिवहन संघ के पदाधिकारियों ने गिरफ्तारी न होने पर सेवा बंद रखने की चेतावनी दी है। गिरफ्तारी न होने पर हड़ताल की चेतावनी हिमाचल प्रदेश परिवहन मजदूर संघ के महामंत्री हरीश पराशर ने कहा कि अगर 24 घंटों के भीतर इस मामले में संलिप्त युवक की गिरफ्तारी नहीं होती है तो संघ पूरी तरह से हड़ताल पर चला जाएगा। रामपुर-खोलीघाट रूट पर चालक के साथ हुई हाथपाई पर संघ कड़ा रोष व्यक्त करता है। अगर इस मामले में संलिप्त युवक की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो यूनियन हड़ताल पर चली जाएगी।