कांगड़ा में नूरपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। ज्वाली थाना टीम ने नाकाबंदी के दौरान 100 पेटियां अवैध देसी शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई थाना ज्वाली के अंतर्गत समकेहड़ में की गई। नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी (HP90A-1656) को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से 100 पेटियां अवैध देसी शराब मिलीं, जिनमें कुल 1200 बोतलें थीं। पुलिस ने मौके से विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है। विशाल कुमार गांव व डाकघर ज्वाली, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा का निवासी है। आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)A के तहत मामला दर्ज किया गया है।