हिमाचल प्रदेश के प्रीमियम हेल्थ इंस्टीट्यूट इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला में डॉक्टर द्वारा मरीज से कथित मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मरीज के परिजन डॉक्टर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। इसी मांग को लेकर आज परिजन एसपी शिमला से मुलाकात करेंगे। हालांकि, IGMC प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है, लेकिन परिजन इसे नाकाफी बताते हुए डॉक्टर की सेवा से बर्खास्तगी (Termination) की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि मारपीट के समय मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। हाथापाई के दौरान ऑक्सीजन निकल गई, जिससे मरीज की जान को खतरा पैदा हुआ। परिजनों का कहना है कि यह हमला जान से मारने की नीयत से किया गया है। क्या है पूरा मामला एंडोस्कोपी के बाद आराम की सलाह चौपाल क्षेत्र के नेरवा निवासी अर्जुन पंवार का बीते सोमवार को IGMC में एंडोस्कोपी टेस्ट करवाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे कुछ समय आराम करने की सलाह दी थी। खाली बेड देख चेस्ट OPD में लेट गया मरीज इसके बाद, अर्जुन अपने परिजनों के साथ चेस्ट OPD वार्ड में शिफ्ट हो गए। वहां एक खाली बेड देखकर वह उस पर लेट गया। इसी दौरान एक डॉक्टर वहां पहुंचा। ‘तू यहां कैसे आ गया’ कहकर की बदसलूकी का आरोप परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने आते ही मरीज से तू-तड़ाक में बात की और कहा,“तू यहां कहां से आ गया?” मरीज अर्जुन ने डॉक्टर को बताया कि उसकी एंडोस्कोपी हुई है और डॉक्टरों ने ही उसे आराम करने की सलाह दी थी, इसलिए वह खाली बेड पर लेट गया। विरोध करने पर हाथापाई, वीडियो वायरल मरीज के अनुसार, जब उसने डॉक्टर की बदतमीजी पर सवाल उठाया और कहा कि ‘क्या आप घर पर भी ऐसे ही बात करते हैं? तो डॉक्टर भड़क गया और हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान परिजनों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया और मीडिया में वायरल हो गया। IGMC में हंगामा, दोनों पक्षों में नारेबाजी वीडियो वायरल होने के बाद मरीज के परिजन और स्वजन बड़ी संख्या में IGMC पहुंच गए। शाम तक अस्पताल परिसर में हंगामा और तनावपूर्ण माहौल बना रहा। इस बीच रेजिडेंट डॉक्टर भी इकट्ठा हो गए और दोनों पक्षों की ओर से नारेबाजी शुरू हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया। डॉक्टर को सस्पेंड किया जा चुका: MS IGMC के सीनियर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राहुल राव ने बताया कि मरीज के साथ मारपीट मामले में डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रशासन ने इस मामले की जांच को कमेटी गठित कर दी है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love