भरमौर की बड़ग्राम पंचायत के खानबग्गा गांव में देर शाम भीषण अग्निकांड हो गया। इस घटना में एक तीन मंजिला मकान और चार गोशालाएं जलकर खाक हो गईं। यह मकान सरवन कुमार, देश राज, कैलाश चंद, सुरजीत, भजन और नारद का संयुक्त स्वामित्व वाला था। अग्निकांड में मकान के साथ-साथ सर्दियों के लिए घरों के पास रखा गया घास भी पूरी तरह से जल गया। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। आग लगने की जानकारी मिलते ही घर के मालिकों और ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। लंबे समय से चल रहे सूखे मौसम के कारण आग तेजी से फैल गई। शॉर्ट सर्किट से भड़की आग आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। भरमौर उपमंडल में सर्दियों के मौसम में ऐसी घटनाएं बढ़ जाती हैं क्योंकि लोग मवेशियों के लिए सूखा चारा और घास घरों के नजदीक ही इकट्ठा करके रखते हैं, जिससे जरा सी चिंगारी भी बड़े अग्निकांड का कारण बन सकती है। पंचायत प्रधान सुभा देवी और समाज सेवक अशोक कुमार ने प्रशासन को घटना की जानकारी दी। एडीएम भरमौर कुलवीर राणा ने बताया कि सूचना मिलते ही विभागीय टीम घटनास्थल पर भेज दी गई है। पंचायत प्रधान सुभा देवी ने प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत राशि प्रदान करने का आग्रह किया है।