शिमला जिले की रामपुर की नीरथ पंचायत के शरण गांव में एक बार फिर भालू का आतंक देखा गया है। बीती रात करीब 10:30 बजे एक बड़ा भालू अपने दो बच्चों के साथ गांव के आसपास घूमता हुआ देखा गया। इस दौरान भालू बालानंद के घर के पास आया और वहां से एक छोटा पालतू पशु उठाकर ले गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त है। स्थानीय लोगों, जिनमें कीर्ता देवी, राजेश ठाकुर, लायक राम और मंजू देवी शामिल हैं, ने बताया कि यह भालू पहले भी दोई और शरण गांव के आसपास दिखाई दे चुका है। अब यह लगातार आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आ रहा है, जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों के अनुसार, रात के समय भालू की मौजूदगी से बच्चों, बुजुर्गों और पशुपालकों को विशेष खतरा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है। उन्होंने भालू और उसके बच्चों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और उन्हें सुरक्षित तरीके से जंगल के भीतर छोड़ने का आग्रह किया है, ताकि गांव में जान-माल का नुकसान न हो। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की भी मांग की है। साथ ही, गांववासियों से अपील की गई है कि वे रात के समय अकेले बाहर न निकलें, घरों के आसपास रोशनी की उचित व्यवस्था रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग या पंचायत को दें। समय रहते उठाए गए ठोस कदम किसी बड़ी दुर्घटना को टाल सकते हैं।