हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने नशीला पदार्थ चरस लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 708 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान पूछताछ होगी। पंचकूला में एंटी नारकोटिक्स की एक टीम ASI रमन कुमार के नेतृत्व में गश्त पर थी। गश्त के दौरान टीम को सूचना मिली कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में निरमंड गांव निवासी राजेश कुमार हिमाचल प्रदेश से चरस नशीला पदार्थ लेकर आता है। पंचकूला में आकर नशेड़ी व्यक्तियों को चरस नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। राजेश कुमार आज भी नजदीक सिंह द्वार मनसा देवी पंचकूला के पास किसी ग्राहक को चरस नशीला पदार्थ सप्लाई करने के लिए आने वाला है।
शक के आधार पर काबू
एंटी नारकोटिक्स टीम मनसा देवी कम्यूनिटी सेंटर के पास पहुंची तो वहां पर खड़े एक युवक को शक के आधार पर काबू किया। जिसने पूछताछ में अपना नाम राजेश कुमार बताया। राजेश की पीठ पर एक बैग था। जिसकी तलाशी के लिए राजपत्रित अधिकारी रमनजीत सिह ETO पचंकूला नोडल अधिकारी को मौके पर बुलाया। पॉलीथिन सहित वजन करने पर चरस का कुल वजन 708 ग्राम हुआ। पंचकूला के थाना मनसा देवी में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Spread the love