ऊना जिले के हरोली थाना क्षेत्र के तहत अप्पर पालकवाह चौक पर हुए एक सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान कर्मपुरा निवासी अनुज कुमार पुत्र त्रिलोक चंद के रूप में हुई है। वहीं, घायल किशोर उसी गांव के रक्षित पुत्र जसवंत है। अनुज के शव को पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेजा गया है। पुलिस को दी शिकायत में घटनास्थल के पास दुकान चलाने वाले अरुण कुमार ने बताया कि यह हादसा अप्पर पालकवाह गोल चक्कर के पास हुआ। लोअर पालकवाह की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को रक्षित चला रहा था, जबकि अनुज पीछे बैठा था। जैसे ही वे गोल चक्कर पर पहुंचे, हरोली की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने गोल चक्कर पर बिना घूमे गलत दिशा में मुड़ते हुए तेज गति और लापरवाही से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए। पीछे बैठा अनुज ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दोनों घायलों को हरोली अस्पताल पहुंचाया गया। हरोली अस्पताल में डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। रक्षित की हालत गंभीर होने के कारण उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी गहनता से जांच की जा रही है।

Spread the love