कांगड़ा शहर में नगर परिषद के पुराने कार्यालय और व्यापारिक परिसर को हटाकर यहां आधुनिक बहुमंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। करीब 14 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस परियोजना का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है। प्रस्तावित परिसर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बचत भवन, नगर परिषद कार्यालय, बहुमंजिला पार्किंग और विश्राम गृह जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। नगर परिषद की ओर से परियोजना से जुड़ी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पुराने भवन और व्यापारिक परिसर को हटाने के लिए भी टेंडर हो चुका है। नगर परिषद ने यह परिसर 31 दिसंबर तक खाली करवाने का निर्णय लिया है, ताकि तय समय पर निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। नगर परिषद की आय बढ़ाने पर फोकस नगर परिषद अध्यक्ष रेणु शर्मा ने बताया कि नया कॉम्प्लेक्स बनने से परिषद की आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी, वहीं शहरवासियों और पर्यटकों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मौजूदा दुकानदार किरायेदारों को नए भवन में दुकानें आवंटित की जाएंगी। परिसर में लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। लोहड़ी से पहले कार्यालय होगा शिफ्ट रेणु शर्मा ने बताया कि लोहड़ी से पहले नगर परिषद कार्यालय को अस्थायी तौर पर डाक बंगला रोड स्थित नगर परिषद भवन में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा नेहरू चौक में निर्माणाधीन कैफेटेरिया से नगर परिषद को सालाना 5 से 6 लाख रुपए की आय होने का अनुमान है। रेणु शर्मा ने कहा कि शहर के सभी वार्डों की गलियों में इंटरलॉकिंग टाइलें बिछाकर सुधार कार्य पूरा कर लिया गया है। पुराना कांगड़ा-बालाजी मार्ग पर कंक्रीट बिछाने का टेंडर भी हो चुका है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

Spread the love