दिल्ली सहित देश के मैदानी इलाकों में जहां घनी धुंध और शीतलहर से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 378 के पार पहुंच गया है, वहीं हिमाचल प्रदेश का पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज साफ हवा और खिली धूप के कारण पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है। मंगलवार को दिल्ली दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि पहाड़ों में मौसम इसके विपरीत सुखद बना हुआ है। यह मौसम ठंड पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए शांति और रोमांच का एक आदर्श संगम बन गया है। सुबह और दोपहर में हल्की ठंड के बावजूद तेज धूप पर्यटकों को खुले में घूम रहे हैं। पहाड़ों के नजारों वाले कैफे, ट्रेकिंग ट्रैक और खुले बाजारों में रौनक देखी जा रही है। भागसू फॉल, नड्डी, डल झील और तिब्बती मार्केट में देश-विदेश से आए सैलानी तस्वीरें लेने के साथ-साथ साफ हवा और सुहावने मौसम का भी भरपूर आनंद ले रहे हैं। यहां एक्यूआई 90 क्रिसमस और नए साल से पहले मैक्लोडगंज देशभर के पर्यटकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में उभरा है। मैदानी शहरों में जहां AQI 300 से 700 के बीच दर्ज किया जा रहा है, वहीं धर्मशाला-मैक्लोडगंज क्षेत्र में यह 90 से 221 के बीच है, जो अपेक्षाकृत काफी बेहतर स्थिति को दर्शाता है। न्यूनतम तापमान 1 डिग्री तो अधिकतम 17 क्षेत्र में न्यूनतम तापमान लगभग 1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है। पर्यटन विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बढ़ते प्रदूषण और खराब AQI के कारण हिमाचल के पर्यटन स्थलों की ओर पर्यटकों का रुझान तेजी से बढ़ा है। वीकेंड पर होटलों की बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है और नए साल तक यहां भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। स्थानीय व्यापारी प्रेम सागर ने बताया, “साफ मौसम और बेहतर AQI की वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक मैक्लोडगंज पहुंच रहे हैं। यदि धूप और साफ हवा इसी तरह बनी रही, तो नए साल तक पर्यटन कारोबार को अच्छा लाभ मिलेगा।” PHOTOS_ देखिए मौसम का आनंद ले रह पर्यटक

Spread the love