शिमला जिले के रामपुर झाखड़ी थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने नशे के खिलाफ एक सराहनीय पहल की है। स्थानीय लोगों ने नशे की हालत में संदिग्ध रूप से घूम रहे सात युवक-युवतियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इन युवाओं के पास से नशीले इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं, जिससे क्षेत्र में नशे के बढ़ते फैलाव पर गंभीर चिंता व्यक्त की जा रही है। पकड़े गए सभी युवक-युवतियां ग्राम पंचायत गोपालपुर और बसाहरा क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों को उनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत झाखड़ी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपियों से पूछताछ जारी डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने इस मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए बताया कि सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये नशीले इंजेक्शन कहां से लाए गए और क्या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह या नशे का नेटवर्क सक्रिय है। जांच के दौरान सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जांच पूरी होने के बाद साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने और युवाओं को इस दलदल से बाहर निकालने के लिए प्रभावी जागरूकता और रोकथाम अभियान चलाने की मांग की है। ग्रामीणों की यह सजगता नशा मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।