मोहाली में तेज रफ्तार बोलेरो ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, फिर डिवाइडर पार कर गलत साइड से आ रही एक कार से जा भिड़ी। इस हादसे में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में ऑल्टो कार सवार मोहम्मद शहजान (43) और उनकी पत्नी शाहजहां (37) निवासी समराला, लुधियाना की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक शाम सिंह निवासी एकता नगर, पटियाला गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोलेरो ड्राइवर हरविंदर सिंह निवासी गांव बालीवाल, जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी और वाहन के अंदर शराब की बोतल भी मिली, जिससे शराब पीकर वाहन चलाने की आशंका जताई जा रही है। कल (बुधवार को) पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। उत्तराखंड की ओर जा रही रही थी बोलेरो हादसा सोमवार रात करीब 9:30 बजे शंभू थाना क्षेत्र के गांव चमारू के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। बोलेरो (नंबर HP 80-7778) उत्तराखंड की ओर जा रही थी। गांव चमारू के पास गाड़ी ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बोलेरो बेकाबू होकर डिवाइडर को पार कर गई और ऑल्टो कार को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस की मदद से मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल राजपुरा पहुंचाया। जहां पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। शंभू थाना पुलिस ने बोलेरो ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं 281, 125(ए), 106(1) व 324(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं इस हादसे में मुसलमानी बिरादरी के पंजाब प्रधान पंजाब इरफान अली सलमानी, महासचिव मुनीर हसन सलमानी ने बताया कि बिरादरी में शोक की लहर है।

Spread the love