हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मशहूर बिजली महादेव मंदिर के कपाट अगले तीन महीने के लिए बंद कर दिए है। देव परंपरा के अनुसार, मंदिर के कपाट अब 15 मार्च 2026 को खोले जाएंगे। इस दौरान मंदिर परिसर में पूजा-पाठ भी नहीं होगा। देशभर से कुल्लू-मनाली पहुंचने वाले टूरिस्ट भी अब अगले तीन महीने तक बिजली महादेव के दर्शन नहीं कर पाएंगे। देवता के शीतकालीन प्रवास के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह से निषेध रहेगा। मंदिर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान मंदिर न आएं और देव परंपरा का निर्वहन करें। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। हर साल विंटर सीजन में कठिन मौसमी परिस्थितियों और देव परंपराओं का पालन करते हुए मंदिर के कपाट बंद किए जाते हैं। शिवरात्रि पर दो दिन खुलेंगे कपाट महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कपाट विशेष रूप से खोले जाएंगे। देवता के करदार विशु ने बताया कि 15 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि पर 2 दिनों के लिए मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। 16 फरवरी की शाम को पूजा-अर्चना के बाद कपाट फिर से बंद कर दिए जाएंगे। लोगों की सूचना को लगाए बोर्ड: राणा बिजली महादेव मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष फतेह सिंह राणा ने बताया- देव परंपराओं में कोई बाधा न आए, इसके लिए मंदिर क्षेत्र में सूचना बोर्ड लगाए गए हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से देव नियमों का सम्मान करने और परंपराओं का पालन करने का आग्रह किया है। बता दें कि बिजली महादेव मंदिर में हर साल देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मगर अगले तीन महीने तक श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे।

Spread the love