हिमाचल प्रदेश के कुल्लू बस स्टैंड पर सीट विवाद को लेकर हरियाणा के कुछ पर्यटकों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की वॉल्वो बस में तोड़फोड़ की। मनाली से दिल्ली जा रही इस बस में हुई घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई। यह घटना बीती रात लगभग 10:45 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, हरियाणा से आए चार युवकों को बस में सीट नहीं मिली, जिस पर वे भड़क गए। उन्होंने गुस्से में आकर बस के कई शीशे तोड़ दिए। हिरासत में लिए गए तीन युवक, एक फरार एएसपी संजीव चौहान ने घटना की पुष्टि की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए चार में से तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। एक युवक घटना के बाद बस स्टैंड से फरार होने में सफल रहा। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है। यात्रियों को दूसरी बस से किया गया रवाना आरएम कुल्लू और बस स्टैंड इंचार्ज डी. के. नारंग ने बताया कि इस तोड़फोड़ से परिवहन निगम को लगभग एक लाख रुपए का वित्तीय नुकसान हुआ है। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए, बस प्राधिकरण ने तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था की। प्रभावित यात्रियों को दूसरी बसों में बिठाकर उनके गंतव्य की ओर सुरक्षित रवाना किया गया।