हिमाचल प्रदेश में 15 दिसंबर से मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में आगामी 20 दिसंबर तक अधिकतर स्थानों पर मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान लगाया है। हालांकि, 17 और 20 दिसंबर को ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में प्रदेशभर में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। अधिकतम तापमान में अगले 4-5 दिनों के दौरान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है। कमजोर पश्चिमी विक्षोभ हो सकता सक्रिय मौसम विभाग ने बताया कि 17 दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से 17 और 20 दिसंबर को राज्य के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में पूरे सप्ताह मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं बिलासपुर में सुबह घने कोहरे की संभावना मौसम विभाग के अनुसार 15 दिसंबर से बिलासपुर जिले के भाखड़ा बांध क्षेत्र, मंडी की बल्ह घाटी और आसपास के इलाकों में सुबह और देर रात के दौरान घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। कुछ अन्य घाटियों में भी हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है, जिसके मद्देनजर वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। ठंडी हवाएं चलेंगी ऊंचे इलाकों में बर्फबारी

Spread the love