कांगड़ा पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 14.61 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जसवंत सिंह उर्फ छोटू (32) निवासी वार्ड नंबर 4 द्रंग, ज्वालाजी, कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने जसवंत को अपनी गाड़ी से जाते हुए लिंक रोड, कांगड़ा में यातायात चेकिंग के दौरान रोका। तलाशी लेने पर उसकी गाड़ी की अगली सीट के मेट के नीचे छिपाकर रखा गया 14.61 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। जसवंत सिंह के खिलाफ पुलिस थाना कांगड़ा में NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि जसवंत पर पहले भी ज्वालाजी थाने में चिट्टे से जुड़े दो मामले दर्ज हैं, जिनमें उसके पास से 6 ग्राम और 2 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था। जानकारी के अनुसार, जसवंत सिंह एक महीने पहले ही जेल से सजा काटकर बाहर आया था और दोबारा चिट्टे के सेवन व बिक्री में संलिप्त हो गया। पुलिस आज उसे अदालत में पेश करेगी और रिमांड की अर्जी दाखिल की जाएगी।

Spread the love