फिल्म ‘धुरंधर’ पर बलूचिस्तान के लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं आई हैं। कुछ ने फिल्म में बलोच संस्कृति और पाकिस्तान के अत्याचारों को दिखाने की सराहना की, वहीं कुछ ने चरित्र चित्रण और रिसर्च पर नाराजगी जताई। बलोच कार्यकर्ताओं ने इसे एक ‘छोटा लेकिन सच्चा कदम’ माना।