बिलासपुर में शिमला-मटौर नेशनल हाईवे पर नौणी के पास गावर कंपनी के क्रशर और माल ढुलाई वाहनों का संचालन सोमवार को टिप्पर यूनियन बिलासपुर ने बंद करवा दिया। यूनियन के चेयरमैन सतदेव शर्मा और प्रधान चंदन चंदेल ने बताया कि कंपनी को 7 दिसंबर तक उनकी मांगें मानने की समय सीमा दी गई थी। हालांकि, कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। यूनियन पदाधिकारियों के अनुसार, लंबे समय से उनके टिप्पर को काम नहीं मिल रहा था। इस स्थिति को कई बार कंपनी के संज्ञान में लाया गया, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके बाद यूनियन ने कड़ा निर्णय लेते हुए क्रशर और वाहनों का संचालन रोकने का फैसला किया। यूनियन ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगों पर सहमति नहीं बनती, तब तक काम दोबारा शुरू नहीं होने दिया जाएगा।