कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को बेहतर सड़क और बस सुविधा से जोड़ा जाएगा। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने घोषणा की कि समेला से कांगड़ा बाईपास सड़क मार्ग के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 11 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं और इसका कार्य जल्द शुरू होगा। वर्मा ने कहा कि समेला नई टनल से कांगड़ा बाईपास तक की सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा, जिस पर लगभग 11 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, समेला रेलवे लाइन और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास ढंगे (रिटेनिंग वॉल) भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कांगड़ा तहसील चौक से टांडा सड़क का कार्य भी जल्द शुरू होने वाला है। राजल और ठानपुरी सड़क का टेंडर भी हो चुका है। अजय वर्मा ने यह भी बताया कि बड़ी बेही और छोटी बेही गांवों को जल्द ही बस सुविधा मिलेगी, जो अब तक इससे वंचित थे। सहोड़ा से अब्दुल्लापुर, जमानाबाद और टांडा के लिए टेम्पो ट्रैवलर सेवा भी शुरू की जाएगी ताकि सभी लोगों को परिवहन सुविधा मिल सके। तहसील चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू तहसील चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू हो गया है। यहां लोगों के लिए बैठने की जगह, सेल्फी प्वाइंट और बेहतर रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। एक एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी, जिस पर मंदिर की आरती का प्रसारण होगा। उन्होंने यह भी बताया कि वज्रेश्वरी घाट का भी सौंदर्यीकरण आने वाले समय में किया जाएगा। अजय वर्मा ने तहसील चौक पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल भी मौजूद थे। शुरुआती घोषणाओं के दौरान उनके साथ नवनीत शर्मा और पार्षद संजीव गुप्ता भी उपस्थित रहे।

Spread the love