शिमला जिले के रामपुर की ग्राम पंचायत डंसा में भालू का आतंक लगातार बढ़ रहा है। इससे ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है। इस स्थिति से निपटने और भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने वीरवार देर रात ग्रामीणों के सहयोग से स्नाही गांव के पास एक पिंजरा लगाया है। वन विभाग की टीम पंचायत में लाउड स्पीकर से लोगों से रात में अकेले घरों से बाहर नहीं निकलने और सावधानी बरतने की अपील कर रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को जल्द पकड़ने का आग्रह किया है। भालुओं ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। लोग दिन में भी घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे है। खासकर स्कूली बच्चों और महिलाओं का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। किसान दिन में भी अपने खेतों को नहीं जा पा रहे और भालू भोजन की तलाश में जंगलों निकलकर रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं। कई पालतू मवेशियों को निशाना बना चुका भालू बता दें कि बीते एक महीने के दौरान डंसा पंचायत के ऊपरी गांवों में काला भालू बार बार देखा जा रहा है। अब तक यह भालू दर्जनों पालतू मवेशियों पर हमला कर चुका है। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। सतर्क रहने के लिए लोगों को जागरूक करेगा वन विभाग लिहाजा ग्रामीणों की मांग पर वीरवार शाम को स्नाही गांव में एक पिंजरा लगा दिया गया है। ब्लॉक ऑफिसर ललित भारती, योग राज और सरजीत ने बताया लोगों को भी सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने किसी भी तरह की आपात स्थिति में वन विभाग को सूचना देने की अपील की है।

Spread the love