हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर में 18 वर्षीय युवती से रेप का मामला सामने आया है। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक दो साल से उसके साथ संबंध बना रहा था। इससे वह गर्भवती हो गई। पुलिस ने 4 नवंबर को पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कल यानी शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। शिमला जिले की युवती ने अपनी लिखित शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी राहुल जुब्बल का रहने वाला है, वह दो साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। युवती का दावा है कि इन संबंधों के कारण वह गर्भवती हो गई है। युवती ने पुलिस बताया कि कि आरोपी ने उसे लंबे समय तक भरोसे में रखा, जिससे उसके जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। जांच करने में जुटी पुलिस पुलिस पीड़िता की मेडिकल जांच करवा रही है। पीड़िता के बयान दर्ज करने और अन्य आवश्यक साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया में लगी हुई है। डीएसपी नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत की जांच निष्पक्ष और तथ्यों के आधार पर की जाएगी।