कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आमतौर पर यह एक परंपरा है कि जो भी बाहर से आता है, वह LoP से मिलता है। ऐसा वाजपेयी जी, मनमोहन सिंह जी की सरकारों के दौरान होता था। यह एक परंपरा रही है। लेकिन आजकल, विदेशी मेहमान या जब मैं विदेश जाता हूं, तो सरकार उन्हें LoP से न मिलने की सलाह देती है। 

Spread the love