जनरल आसिम मुनीर जानते हैं कि इमरान खान चाहे जेल में बंद हैं लेकिन पाकिस्तान में उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ खुद जनरल मुनीर अधर में लटके हुए हैं। Impression ये है कि नवाज शरीफ ने जनरल मुनीर को चीफ आफ डिफेंस फोर्स नियुक्त करने वाला notification अटकाया हुआ है।