हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की एक नाबालिग के कथित यौन शोषण से जुड़े मामले ने फिर तूल पकड़ लिया है। चुराह से BJP विधायक हंसराज के खिलाफ दर्ज पॉक्सो मामले की पीड़िता एक बार फिर सोशल मीडिया पर लाइव आई है। पीड़िता ने भाजपा और कांग्रेस सरकार पर भी विधायक हंसराज के साथ खड़े होने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सोशल मीडिया पर भावुक होकर अपनी बात रखी और लगभग 9 मिनट, 52 सेकेंड के वीडियो में कहा- हंसराज को कोर्ट ने जमानत दे दी है। इसका मतलब, अब वह खुलेआम घूम रहा है। उन्होंने (पीड़ित पक्ष) जो सबूत दिए हैं, उन्हें मिटाने की कोशिश करेगा और गवाहों को डराएगा-धमकाएगा। पीड़िता बोलती हैं बीजेपी-कांग्रेस सब विधायक के साथ खड़े है। वह, नहीं देख रहे कि किसी के बच्चे के साथ गलत हुआ है। मैंने (पीड़िता) यहां तक सुना है कि हिमाचल सरकार के मुखिया ने हंसराज को कॉल करके आश्वासन दिया कि पुलिस-कोर्ट की टेंशन मत लो। हम साथ खड़े हैं। अगर ऐसी चीजें बोल रहे हैं तो हम कहा जाए। भ्रष्टाचार से जुटाई संपत्ति केस में खर्च कर रहा: पीड़िता पीड़िता कहती हैं कि विधायक ने भ्रष्टाचार से जो संपत्ति इकट्ठी की है, उस पैसे को इस केस व वकीलों पर खर्च कर रहा है। मगर उनकी इतनी हैसियत नहीं कि 25-25 लाख के वकील हायर करके केस लड़े। मैं (पीड़िता) तो किसी गरीब का बच्चा हूं। मेरा साथ देने वाला कौन है? वो तो लड़ रहा है। हम मानते हैं कि पावर है? पीड़िता को माकपा नेता राकेश सिंघा से उम्मीदें पीड़िता बोलती हैं कि उनका साथ केवल राकेश सिंघा (ठियोग से पूर्व माकपा विधायक) दे रहे हैं। पीड़िता ने जनवादी महिला समिति का भी आभार जताया,क्योंकि बीते कल जनवादी महिला समिति ने शिमला में प्रदर्शन करके हंसराज की जमानत रद्द करने की मांग की है। अब सिलसिलेवार पढ़े क्या हैं पूरा मामला.. एक साल बाद दोबारा कैसे सामने आया केस बता दें कि पीड़िता के मुताबिक, जब उसका शारीरिक शोषण किया गया तो उस दौरान वह नाबालिग थी। अब वह बालिग हो गई है। इस वजह से पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर रखा है।

Spread the love