हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान कहा कि एक साल में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों की स्थिति को सुधार दिया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था में बेहतर सुधार किया जाएगा। इसमें मेडिकल कॉलेजों सीटें बढ़ाने से लेकर, रोबोटिक सर्जरी में सुधार किया जाएगा। 26 नवंबर को शुरू हुआ यह सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा। इसमें कुल आठ बैठकें निर्धारित हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुरुआती चार दिनों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का मुद्दा प्रमुख रहा था। पांचवें दिन सोमवार को स्वास्थ्य सुविधाओं और रोबोटिक सर्जरी पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। नियम 62 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में कैबिनेट मंत्री आरएस बाली ने मेडिकल कॉलेजों की स्थिति का मुद्दा उठाया। मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार में क्या क्या होगा मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी

Spread the love