WPL (विमेंस प्रीमियर लीग) के पहले मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो गई है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ी हरलीन कौर देओल भी इस नीलामी में बड़ा नाम है। हरलीन का जन्म पंजाब के मोहाली में हुआ था और वो विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रही थीं। इसके अलावा गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा रहीं हरलीन ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से सभी को दीवाना बनाया। गुजरात जायंट्स हरलीन को मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर चुकी है, लेकिन अब भी टीम उन्हें RTM कार्ड से उन्हें रिटेन कर सकती है। बता दें कि वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद प्रधानमंत्री से स्किन केयर रूटीन का सवाल पूछकर वह खूब सुर्खियों में रही थीं। WPL ऑक्शन Updates…. जानें WPL में हरलीन के परफॉर्मेंस के बारे में…. कैच ने दिया फ्लाइंग क्वीन का नाम 2021 के इंग्लैंड दौरे में हरलीन ने ऐसा कैच पकड़ा कि पूरे क्रिकेट जगत की नजरें उन पर टिक गईं। लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर उन्होंने हवा में उछलकर गेंद को बाहर जाने से रोका, उसे बाउंड्री के अंदर वापस फेंका और फिर डाइव लगाकर शानदार कैच पूरा किया। कुछ ही घंटों में यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल हो गया और फैंस ने उन्हें नया नाम दे दिया ‘फ्लाइंग हरलीन’। इससे पहले 2019 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू मैच खेला था। वह भारत की भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। पढ़ें हरलीन की पूरी प्रोफाइल… पापा बिजनेसमैन, मां गवर्नमेंट जॉब करतीं हरलीन का जन्म मोहाली में ही हुआ। वहीं, उनकी पढ़ाई मोहाली के YPS स्कूल से हुई है, जबकि ग्रेजुएशन चंडीगढ़ स्थित MCM DAV कॉलेज से की है। उनके पिता बघेल सिंह बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी माता सरकारी मुलाजिम हैं। 2019 में अंतरराष्ट्रीय टीम में सिलेक्शन हुआ हरलीन की बचपन से ही खेलों में रुचि थी। वो गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेलती थीं। इसके बाद उन्होंने हिमाचल की डोमेस्टिक टीम से क्रिकेट खेला। फिर फरवरी 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम में उनका सिलेक्शन हुआ। वो T20I में भी पदार्पण कर चुकी हैं, हालांकि अभी तक कोई टेस्ट नहीं खेला। इन वजहों से सुर्खियों में रहीं… 1. पीएम से सवाल कर चौंका दिया वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब महिला क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली, इस दौरान पीएम टीम से बातचीत कर रहे थे। तभी हरलीन देओल ने हंसते हुए पीएम से सवाल किया “सर, आपका स्किनकेयर रूटीन क्या है? आप बहुत ग्लो करते हो।” इस सवाल ने पीएम को चौंका दिया। लेकिन उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा “मेरा तो इस विषय पर ज्यादा ध्यान ही नहीं गया।”इस दौरान स्नेह राणा ने तुरंत बात आगे बढ़ाई और कहा “सर, ये तो देश के करोड़ों लोगों का प्यार है जो आपके चेहरे पर दिखता है।” 2. असली फोटो तो मोदी संग होगी हरलीन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा यह भी है। इंग्लैंड दौरे में जब खिलाड़ियों को किंग चार्ल्स के साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिला था, तब लड़कियों ने मजाक में कहा था “असली फोटो तो तब होगी जब हम वर्ल्ड कप जीतकर पीएम मोदी से मिलेंगे।”

Spread the love